अलवर. शहर के एमआईए स्थित ग्रीन स्क्रैप इंडस्ट्री में वेल्डिंग के दाैरान आग भभक उठी. वेल्डिंग की चिंगारी के चलते गोदाम में रखे स्क्रैप में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम में रखा ई-वेस्ट स्क्रेप जलकर राख हाे गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में तीन से चार घंटों का समय लग गया. आग का रूप देखकर जिलेभर से दमकल की गाड़ी बुलाई गई.
अलवर में ग्रीन स्क्रैप कंपनी में लगी भीषण आग... आग का धुआं देखकर लाेगाें काे आग लगने की घटना का पता चला. लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल काे दी. सूचना पर एएसपी मुख्यालय सरिता सिंह, एसडीएम अलवर योगेश कुमार डागुर, तहसीलदार कमल पचौरी, एमआईए थानाधिकारी शिवराम सिंह, फायर ऑफिसर अमित कुमार मीणा, तिजारा से श्याम सुंदर, रीको के बलीराम सहित नागरिक सुरक्षा विभाग के सुभाष चंद्र यादव फायर ब्रिगेड टीम के साथ माैके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. जिलेभर की दमकल की गाड़ियों ने पानी व फाेम की मदद से आग पर काबू पाया.
पढ़ें:सोशल मीडिया पर लड़की के चक्कर में फंसा 14 साल का लड़का, गंवा बैठा 14 हजार रुपये
एसडीएम योगेश डागुर ने बताया कि ग्रीन स्क्रैप इंडस्ट्री में इलैक्ट्रॉनिक स्क्रैप के वेस्टेज का काम हाेता है. इस इंडस्ट्री में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी वेल्डिंग से निकली चिंगारी स्क्रैप में जा गिरी, इससे आग लगी. इस दाैरान काेई जनहानि नहीं हुई है. उधर, कंपनी मैनेजर बाल गोपाल निगम ने बताया कि आग से पुराने कंप्यूटर, फ्रिज सहित इलैक्ट्रॉनिक उपकरणाें का ई-वेस्ट जलकर राख हाे गया. उन्होंने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका आकलन नहीं किया है. इंडस्ट्री के अधिकारी आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. वहीं, आग की सूचना पर रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक नागेन्द्र भूषण गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल भट्ट, खुशीराम मीणा सहित मत्स्य उद्योग संघ के अध्यक्ष मोहन निहलानी माैके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया.