अलवर. करीब 45 लाख से अधिक की आबादी वाले अलवर जिले की डेंसिटी पापुलेशन अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा है. ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से दीवाली के मौके पर आग बुझाने के खास इंतजाम किए गए है. अलवर शहर की बात करें तो अलवर शहर में गाड़ी 24 घंटे तैनात रहती है. शहरी क्षेत्र स्टेशनों पर भी वाहनों को ठीक करा लिया गया है.
अलवर : आग लगने पर तुरंत पहुंचेगी दमकल की गाड़ी, चप्पे-चप्पे पर है दमकल विभाग की नजर - alwar deepawali
दिवाली के मौके पर आमतौर पर आग लगने की घटनाएं होती है. ऐसे में लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. इसलिए फायर विभाग की तरफ से अलवर में विशेष इंतजाम किए गए हैं.
अलवर समाचार, अलवर दीपावली, अलवर अग्नी समान विभाग, alwar news, alwar deepawali, alwar fire department
यह भी पढ़ें- राम दरबार की सवारी जैसे ही पहुंची अयोध्या नगरी तो अलवरवासियों ने 21000 दीपों से किया गया भव्य स्वागत
जिससे किसी भी आग की घटना के समय सूचना मिलते ही तुरंत दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच सके. फायर अधिकारी ने कहा कि अलवर शहर के बीचोबीच एक दमकल गाड़ी 24 घंटे खड़े रहती है. विभाग की ओर से दीपावली को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है और कहीं से भी आग की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.