अलवर.हमेशा विवादों में रहने वाली अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता एक बार फिर विवादों में आई है. इस बार बीना गुप्ता के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज हुई है. बीना गुप्ता पर चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति छुपाने के आरोप लगे हैं.
पढ़ें- जोधपुरः पुलिस का सब इंस्पेक्टर बनकर घूमता रहा तस्कर, 4 साल बाद हुआ गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
कोतवाली पुलिस ने अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467 और 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट दर्ज कराने वाले युवक लक्की गुर्जर ने बताया कि सभापति बीना गुप्ता ने वार्ड 20 से पार्षद का चुनाव लड़ा था. उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनकी मां बीना गुर्जर थी, लेकिन सभापति ने पार्षद के चुनाव से पहले दिए हलफनामे में संपत्ति का विवरण पूरी तरह सही नहीं दिया. जबकि उसके बाद सभापति के चुनाव में सोना और प्रॉपर्टी का विवरण दिया है,
पहले डाक बचत खाते और बीमा पॉलिसी की जानकारी भी नहीं दी थी. सभापति के चुनाव में कई अन्य जानकारी हलफनामे दी गई. सभापति के चुनाव में खुद के पास 100 ग्राम सोना बताया. लेकिन, कुछ दिन बाद ही सभापति के चुनाव में सोना 200 ग्राम हो गया. इसी तरह सभापति के चुनाव में खुद के पास 40 लाख की प्रॉपर्टी बताई थी, लेकिन इससे पहले पार्षद के चुनाव में इसका पूरा ब्यौरा नहीं था.