अलवर. पहली बार अलवर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. दुनिया के 70 देशों की चयनित 35 फिल्में दिखाई जा रहीं हैं. पहले दिन 'बघेरा' फिल्म की कलाकार प्रीति ने कहा, कि फिल्म फेस्टिवल में समाज को संदेश देने वाली फिल्में शामिल होती हैं.
शॉर्ट फिल्म 'बघेरा' की कलाकार प्रीति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, कि वे पहली बार अलवर आईं हैं. अलवर बड़ा ही खूबसूरत शहर है. अलवर में कई तरह की लोकेशन हैं, जहां पर विभिन्न फिल्में बन सकती हैं. उनकी फिल्म 'बघेरा' लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों को लेकर है. प्रीति के मुताबिक इस फिल्म के जरिए महिलाओं और लड़कियों को हर परेशानी का मुकाबला करने का संदेश दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा, कि हमारे समाज में कई तरह की बुराइयां व कुरीतियां है. ऐसे में समाज को जागरूक करने के लिए शॉर्ट फिल्में काफी कारगर साबित होती हैं. क्योंकि यह फिल्में दिमाग पर सीधा असर डालती हैं और विशेष संदेश पर आधारित होती हैं.