अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार में एक बार फिर से बंदियों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. वहीं, इस घटना में एक बंदी को ज्यादा चोट आई है और उसे इलाज के लिए पहले जेल के डिस्पेंसरी में भर्ती कराया, जहां हालत खराब होने पर सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
अलवर के केंद्रीय कारागार में 2 बंदी आपस में भिड़े जानकारी के अनुसार अलवर के केंद्रीय कारागार में 900 से अधिक बंदी बंद है. इसमें करीब 150 महिला बंदी भी शामिल है. अलवर के केंद्रीय कारागार में कई नामी गैंग के बदमाश भी शामिल हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों के नामी बदमाश अलवर के केंद्रीय कारागार में बंद है. ऐसे में अलवर जेल हमेशा विवादों में बनी रहती है. तमाम दावों के बाद भी यहां आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं.
पढ़ें- जेल में लॉरेंस और जगला गुट के बंदी भिड़े...
बता दें कि सोमवार देर रात 2 बंदी किसी बात को लेकर आपस में लड़ गए. इसमें अरसद नाम के बंदी के सिर में गंभीर चोटें आई है. मामले की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों बंदियों को अलग कराया और घायल को इलाज के लिए डिस्पेंसरी में लाया गया. वहीं, डॉक्टर ने हालत खराब होने पर उसे सामान्य अस्पताल स्थित बंदी वार्ड के लिए रेफर कर दिया है.
जेल प्रशासन ने बताया कि अरसद 376 के मामले में विचाराधीन चल रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों बंदियों के बैरक अलग-अलग कर दिए गए हैं. अलवर के केंद्रीय कारागार में हर महीने 2 से 3 मामले इस तरह के होते हैं और जेल प्रशासन की ओर से हर बार मामलों की जांच पड़ताल की बात कही जाती है. लेकिन उसके बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.