राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के भिवाड़ी में दो निजी प्रबंधक मारपीट के दौरान गंभीर घायल, मामला दर्ज - दो निजी प्रबंधकों से मारपीट

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार रात कार एजेंसी के दो प्रबंधकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, ये दोनों जब अपने काम के बाद घर वापस लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने इन पर पीछे से हमला कर दिया. हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं.

fight with two private managers, अलवर भिवाड़ी मारपीट, अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Nov 7, 2019, 6:05 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी कस्बे में एक निजी कॉलोनी के बाहर अपनी ड्यूटी से लौट रहे एक निजी कार कंपनी की एजेंसी के दो प्रबंधकों के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते मारपीट की. मारपीट में दोनों प्रबंधकों को गंभीर चोट आई हैं.

दो निजी प्रबंधकों से हुई मारपीट

आपको बता दें कि दोनों का उपचार भिवाड़ी एक निजी अस्पताल में जारी है. वहीं दोनों की ओर से फूलबाग थाने में कुछ स्थानीय लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि वह भिवाड़ी से गत रात अपना काम पूरा कर घर के लिए लौट रहे थे. कॉलोनी के गेट पर कुछ देर बातें करते हुए गाड़ी को रोक दिया. जिससे वहां पर एक व्यक्ति आया और अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा.

पढे़ं- अलवर के बहरोड़ में आग लगने से 600 मण कड़बी जलकर राख

घटना में लाठी-डंडों से वार करते हुए आरोपियों ने दोनों प्रबंधकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ितों का कहना है कि कुछ स्थानीय लोग कॉलोनी के आस-पास और कॉलोनी के अंदर अपनी दबंगई दिखाते हैं और आए दिन कुछ न कुछ वाद विवाद करते रहते हैं, जिससे लोग परेशान है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित मटिला पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर की ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details