अलवर.अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नटनी का बारा क्षेत्र में एक रिसोर्ट में बुधवार को आग लग गई. रिसोर्ट के 5 कमरे जलकर पूरी तरीके से राख हो गए. रिसोर्ट में झोपड़ी नुमा कमरे बने हुए थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कमरे जल चुके थे.
जानकारी के अनुसार अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नटनी का बारा के पास एक रिसोर्ट बना हुआ है. इसमें झोपड़ी के डिजाइन के रूम हैं. बुधवार दोपहर बाद अचानक कमरों की छत पर बने हुए छप्पर में आग लग गई. आग की लपटे देखने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने एलईडी सहित अन्य सामान बाहर निकाला, लेकिन देखते ही देखते रिसोर्ट के 5 कमरे जल गए. इन कमरों की दीवार ईंट की बनी हुई थी. इसलिए दीवार नहीं जल पाई.
पढ़ें-अलवर: चूड़ी मार्केट में आग की घटना के 3 दिन बाद शुरू हुआ साफ-सफाई का काम
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन समय रहते दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. घटना की सूचना गांव में फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. रिसोर्ट संचालक ने बताया कि आग से खासा नुकसान हुआ है. अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. इस घटना के दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. रिसोर्ट में फायर इंतजाम नहीं होने के कारण आग बढ़ गई थी. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि यह रिसोर्ट बिना अनुमति का बना हुआ है, उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
बता दें, सरिस्का टाइगर रिजर्व के कारण यहां आसपास कई तरह के छोटे-बड़े रिसोर्ट बने हुए हैं. नटनी का बारा पर भी आसपास क्षेत्र में कई रिसोर्ट है. अरावली की पहाड़ियां होने के कारण इन रिसोर्ट में खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है और दूर दराज से लोग आते हैं. साल भर यहां पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी रहता है और लोगों का जमावड़ा बना रहता है.