राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बानसूर में रोडवेज बस ने मारी बाइक में टक्कर, पिता-पुत्री की मौत...बेटी को डॉक्टर के पास ले जाते समय हुआ हादसा

अलवर के बानसूर के गांव चांदाली राम पुरा निवासी पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस को कब्जे में ले लिया.

बानसूर (अलवर) न्यूज , राजस्थान न्यूज
रोडवेज बस

By

Published : Oct 20, 2021, 3:07 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे मे एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. बानसूर के सुभाष चौक के पास कोटपूतली की और जा रही एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार पिता-पुत्री की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बानसूर सीएचसी मोर्चरी लाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार दोनों पिता-पुत्री है जो बानसूर के गांव चांदाली राम पुरा के रहने वाले हैं.

पढ़ें- डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार

बीमार बेटी को दिखाने जा रहा था पिता

मृतक पिता बेगराज यादव अपनी पुत्री सविता को बीमार होने के चलते दिखाने के लिए बानसूर आ रहा था. तभी सुभाष चौक सर्किल के पास आमने-सामने रोडवेज बाइक की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक सविता शादीशुदा थी. शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. मृतक सविता का ससुराल मुंडावर के पेहल गांव में है. पुलिस ने रोडवेज को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. दुर्घटना की सूचना से मृतक के गांव चांदाली में शौक की लहर दौड़ गई. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details