राजस्थान

rajasthan

farmers Protest In Alwar: किसानों को मंडी व्यापारी नहीं दे रहे फसल का पैसा, किसानों ने जताया विरोध

By

Published : Jan 24, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 8:45 PM IST

किसानों को फसल का पैसा मंडी व्यापारी नहीं दे रहे हैं जिसके चलते किसान परेशान हैं. किसानों ने सोमवार को मंडी में धरना देते हुए प्रदर्शन (Farmers protest on Agricultural Produce Market) किया. उन्होंने कहा कि प्याज की फसल का 2 साल से पैसा बकाया है.

Farmers protest on Agricultural Produce Market
Farmers protest on Agricultural Produce Market

अलवर.कृषि उपज मंडी का मुख्य गेट बंद करके किसानों ने सोमवार को सांकेतिक धरना (Farmers protest on Agricultural Produce Market) दिया. किसानों ने कहा की प्याज की फसल बेचे हुए डेढ़ से 2 साल हो चुके हैं. लेकिन व्यापारियों ने किसान को फसल का पैसा नहीं दिया है. सैकड़ों किसानों का करोड़ों रुपए मंडी के व्यापारियों पर बकाया है. इस संबंध में कई बार मंडी समिति को शिकायत दी गई.

उन्होंने कहा कि मंडी समिति व्यापारियों के लाइसेंस कैंसिल करने की बात कहती है. साथ ही जिला कलेक्टर व मंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराया गया. सभी लोग केवल आश्वासन देते हैं. किसान अपने पैसे के लिए परेशान हो रहा है. किसानों ने सोमवार को सांकेतिक धरना देते हुए अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका बकाया भुगतान नहीं मिला तो मंडी के सभी गेट बंद करके किसान धरना देगा.

पढ़ें.राज्यपाल का घेराव करने जा रहे किसानों और पुलिस के बीच टकराव, सड़क पर दिया धरना...सहमति बनी, 11 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल गया वार्ता को

किसानों ने कहा की फसल की पैदावार करने के लिए किसान को लाखों रुपए का कर्ज लेना पड़ता है. उसको चुकाने में भी खासी दिक्कत आ रही है. मंडी के व्यापारी उनकी फसल का पैसा नहीं दे रहे हैं. कुछ किसानों का तो 2 साल से पैसा बकाया चल रहा है. किसानों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि अधिकारी भी केवल आश्वासन देने में लगे हैं.

लेकिन किसान की सुनने वाला कोई नहीं है. बैंक उनकी जमीन नीलाम कर रही है. सरकार और प्रशासन बड़े-बड़े दावा करता है. लेकिन किसान कर्ज में डूब रहा है. किसानों ने कहा कि अगर मंडी व्यापारियों ने पैसा नहीं दिया तो आगामी समय में किसान एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेगा व व्यापारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details