अलवर (बहरोड़).दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित शाहजहांपुर टोल पर किसानों ने जाम लगा दिया. किसानों ने टोल टैक्स पर वाहन खड़े कर मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ नारे लगाने लगे और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने लगे.
बुधवार को किसानों ने शाहजहांपुर टोल टैक्स (Shahjahanpur Toll) पर वाहन खड़े कर जाम लगा दिया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने लगे. किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद, काले कानून वापस लो जैसे नारों से कृषि कानूनों का विरोध किया.
यह भी पढ़ेंःसचिन को लेकर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, जानिए किस नेता ने पायलट को लेकर क्या कहा
किसानों की ओर से टोल टैक्स पर जाम लगाने की वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान गर्मी भी बहुत थी, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फानन में टोल टैक्स पर पहुंचा. बता दे, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर (Rajasthan-Haryana border) पर कृषि कानूनों के खिलाफ पहले से ही किसान धरनारत हैं, जो केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.