राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान और हरियाणा से किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे अलवर - Rajasthan Haryana border

अलवर में शाहजहांपुर के पास राजस्थान-हरियाणा सीमा पर लगातार किसानों के जुटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. किसानों ने ट्रैक्टर परेड की घोषणा की है. हरियाणा में राजस्थान की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सीमा के आसपास क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से जैमर भी लगाया गया है, जिससे इस क्षेत्र के वीडियो आसपास क्षेत्रों में न फैल सके.

alwar news  शाहजहांपुर बार्डर  राजस्थान हरियाणा सीमा  किसान आंदोलन  ट्रैक्टर परेड  राजस्थान के किसान  Rajasthan farmers  Tractor parade  farmer protest  Rajasthan Haryana border
हरियाणा सीमा पर जुटने लगे किसान...

By

Published : Jan 26, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:29 AM IST

अलवर.शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर चार से पांच किलोमीटर दूर किसानों के तंबू लगे हुए हैं. किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया था. उसके लिए सुबह 6 बजे से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ट्रैक्टर परेड में कुल 26 ट्रैक्टर शामिल होंगे.

हरियाणा सीमा पर जुटने लगे किसान...

ट्रैक्टर परेड के शुरुआती दौर में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की झांकी रहेगी. उसके बाद राजस्थान और हरियाणा प्रदेश की झांकी रहेगी. इस तरह से करीब 16 ट्रैक्टर अलग-अलग राज्यों की झांकियों के रूप में रहेंगे. बड़ी संख्या में महिलाओं और लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लोग अपने राज्य के परिधानों में नजर आ रहे हैं. प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी खासे इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर

राजस्थान पुलिस की 5 पीएसी बटालियन और 750 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं हरियाणा की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स स्पेशल कमांडो सहित भारी फोर्स को तैनात किया गया है. राजस्थान के विभिन्न जिलों और शहरों से लोग ट्रैक्टरों में सवार होकर अलवर पहुंच रहे हैं. लगातार किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. किसानों की गाड़ियों में भीड़ के चलते हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग चुका है.

यह भी पढ़ें:दौसा में एक परिवार की 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म, एक ही व्यक्ति पर आरोप

हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गाड़ियों को सर्विस लाइन से निकाला जा रहा है. सीमा के पास किसान नेता लगातार लोगों को संबोधित कर रहे हैं. ट्रैक्टर गाड़ियों से सभी झंडे को हटाने और केवल तिरंगा लगाने की बात कही जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में वामपंथी दल और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details