अलवर.जिले में लगातार हो रही बारिश ने अलवर के किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. जिले में सैकड़ों बीघा जमीन पर प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. कई जगह पर तो किसानों ने खड़ी खेती पर ट्रैक्टर चला कर दूसरी फसलों की बुवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में लगातार किसान सरकार से मुआवजे की मांग करने लगे हैं.
जिले में बीते सालों की तुलना में कई गुना ज्यादा बारिश हुई है. जिले में सामान्य बारिश का रेशियो 555 एमएम है जबकि इस बार 640 एमएम से ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है. बारिश के कारण प्याज की फसल को भारी नुकसान हो रहा है. फसल में रोग लगने से किसानों के जीवन पर दोहरी मार पड़ी है, इससे बेबस और लाचार किसान अपनी रोजी-रोटी और परिवार की आजीविका को चलाने के लिए परेशान हैं.
पढ़ें:किसानों के हित में बड़ा फैसला: भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 फीसदी अनुदान
हालांकि सैकड़ों किसानों ने मालाखेड़ा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है. एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि किसानों की ओर से आज एक ज्ञापन दिया गया है जिनमें उनकी मांग है कि फसल बीमा कंपनियों को प्याज की फसल का भी बीमा करना चाहिए और दुकानदारों की ओर से फसल में डालने वाली नकली दवाइयां दी जा रहीं हैं और उन्हें बिल भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्व सरपंच अमर सिंह ने बताया कि किसानों ने अपनी भारी-भरकम लागत लगाकर प्याज की फसल का बीज खरीदा परंतु इस भयावह रोग के कारण किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया. ऐसे में किसान की गुजारिश है कि उन्हें कुछ राशि मुआवजे के रूप में मिल जाए तो वे अपने परिवार का लालन पालन कर सकें.