अलवर.जिले के प्याज की पूरे देश में सप्लाई हो रही है, लेकिन किसान को प्याज के जो दाम मिल रहे हैं उससे किसान खुश नहीं है. अलवर की प्याज मंडी में प्याज बेचने के लिए पहुंचे किसानों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसान को 30 से 35 रुपए किलो प्याज के भाव मिल रहे हैं, जबकि अगर वो भी प्याज लेने के लिए बाहर दुकानों पर जाते हैं तो 70 से 80 रुपए किलो के हिसाब से प्याज बिक रही है.
अलवर मंडी प्याज की बड़ी मंडी है. नासिक के बाद प्याज का सबसे ज्यादा सप्लाई अलवर मंडी से होता है. बीते साल प्याज ने किसानों को मालामाल किया था, लेकिन इस बार भी अन्य राज्यों की प्याज खराब होने के कारण अलवर की प्याज की डिमांड पूरे देश में है. देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी प्याज खरीदने के लिए अलवर आए हुए हैं.
पढ़ें-अलवर मंडी में हो रही प्याज की बंपर आवक, रात भर लाइन में लगे रहते हैं सैकड़ों वाहन
बीते दिनों थोक मार्केट में प्याज 40 रुपए से अधिक कीमत में बिकी थी, लेकिन इस समय प्याज के दाम 30 से 35 हिसाब से चल रही है. जबकि रिटेल बाजार में अभी प्याज 70 से 80 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है. अलवर मंडी में प्याज बेचने के लिए पहुंचे किसानों ने कहा कि इस बार प्याज की बुवाई करने में किसान को फसल नुकसान हुआ था. प्याज का बीज खरीद कर लगाया गया था.