अलवर. जिले के शाहजहांपुर में चल रहे किसान आंदोलन में हजारों की संख्या में किसान लगातार धरना दे रहे हैं. किसान धीरे-धीरे शाहजहांपुर से हरियाणा के बावल की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली जयपुर हाईवे का पूरा ट्रैफिक अलवर की तरफ डायवर्ट हो गया है. जिससे अलवर के सड़क मार्गों पर अचानक यातायात दबाव बढ़ गया है. ऐसे में पुलिस की तरफ से अलवर के मार्गो पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. जगह-जगह क्रेन तैनात की गई हैं.
अलवर के शाहजहांपुर में हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं. बीते दिनों से किसान हरियाणा सीमा से आगे बढ़ रहे हैं. हरियाणा पुलिस की तरफ से भी किसानों को आगे जाने की अनुमति दी गई. बड़ी संख्या में किसान अब बावल तक पहुच चुके हैं. ऐसे में दिल्ली जयपुर हाईवे बावल तक बंद हो चुका है. दिल्ली से जयपुर जाने वाला यातायात व जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन पूरी तरह से अलवर होकर गुजर रहे हैं. दिल्ली जयपुर हाईवे से प्रतिदिन 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. दिल्ली जयपुर हाईवे 6 लाइन हाईवे है. लेकिन अलवर जयपुर मार्ग कुछ जगहों पर दो लेन तो कुछ जगहों पर फोर लेन है. ऐसे में लगातार अलवर के मार्गो पर यातायात डायवर्ट हो रहा है व अलवर के मार्गो पर वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा है.