राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: प्याज की अच्छी बिक्री से किसानों और व्यापारियों के खिले चेहरे - 30 से 45 रुपये किलो

अलवर जिले के किसानों के लिए लाल सोने के रूप में नगदी फसल की पहचान बनाने वाली प्याज की इस बार बंपर पैदावार हुई है. मंडी में प्याज की 50 हजार से 55 हजार कट्टों की रोजाना आवक हो रही है. इस बार प्याज के दाम अच्छे होने से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है.

अलवर, good sales of onions

By

Published : Nov 18, 2019, 7:28 PM IST

अलवर. प्याज मंडी में नई प्याज 30 से 45 रुपये किलो के भाव बिक रही है, जिससे किसानों को मुनाफा हो रहा है. कई जहगों पर भारी बारिश के चलते प्याज की फसल चौपट हो गई थी. इसी वजह से इस बार अलवर के प्याज की मांग देश में सबसे ज्यादा है.

लाल सोने के रूप में नगदी फसल की पहचान बनाने वाली प्याज की इस बार बंपर पैदावार

अलवर की प्याज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार और बंगाल सहित देश के ज्यादातर हिस्से में सप्लाई हो रही है. बाहर से व्यापारी अलवर में प्याज की खरीद के लिए डेरा डाले हुए हैं. बता दें कि अलवर मंडी में प्याज की अधिक आवक होने के कारण मंडी में जाम के हालात बने रहते हैं. भाव अधिक होने के कारण किसान जल्द से जल्द अपनी उपज मंडी में पहुंचा कर कीमत वसूलने की कोशिश में रहते हैं.

इस बार एक बीघा खेत में 25 से 30 क्विंटल प्याज की पैदावार हुई है, जो प्याज मंडी में आना शुरू हो गई है. आलम ये है कि किसान रात में ही अगले दिन बेचने के लिए प्याज भरकर मंडी में पहुंचा जाते हैं. किसानों की माने तो 1 बीघा खेत में प्याज लगाने में करीब 20 से 30 हजार खर्चा आता है.

पढ़ें:अलवरः बानसूर कस्बे में बदबूदार पीने के पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान

लेकिन, मंडी में इस बार प्याज के भाव अच्छे हैं, जससे अच्छा मुनाफा भी हुआ है. किसानों ने बताया कि पिछले साल प्याज 10 से 15 रुपये किलो बिका था, जिससे किसानों को नुकसान हुआ था. लेकिन इस बार प्याज के भाव अच्छे रहने से पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details