राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः किसान और कांग्रेसियों ने मेगा हाईवे के टोल पर किया कब्जा, टोल को कराया फ्री - Farmers protest on mega highway

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर महुआ में टोल टैक्स फ्री करवाने की मांग करते हुए ग्रामीण और कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया. टोल रोड के 20 किलोमीटर के दायरे में सभी वाहनों का टोल माफ करने की मांग की गई.

किसानों ने टोल पर किया कब्जा, Farmers protest on mega highway
किसान और कांग्रेसियों ने टोल टैक्स फ्री करवाने की मांग की

By

Published : Jun 29, 2021, 5:39 PM IST

अलवर. अलवर के अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे (Alwar-Sikandra Mega Highway) पर महुआ में टोल टैक्स पर मंगलवार को आस-पास के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों को फ्री निकाला गया.

पढ़ेंःवायरल लेटर मामले में पूनिया के बचाव में उतरे राजेंद्र राठौड़, कहा-विरोधियों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

किसानों के प्रदर्शन के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. टोल टैक्स के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल टैक्स माफ करने की मांग की गई. इन दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी टोल टैक्स माफ करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल रहे.

मेगा हाईवे के टोल पर किसानों का कब्जा

भारतीय किसान यूनियन की ओर से अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे महुआ टोल रोड पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान टोल टैक्स माफ करने के लिए आंदोलन तेज करने का भी आह्वान किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने टोल रोड के 20 किलोमीटर के दायरे में सभी ग्रामीणों के निजी वाहन, सरकारी और अन्य वाहनों का टोल माफ करने की मांग की. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मेगा हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान वाहनों को फ्री निकाला गया.

प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर, समाजसेवी प्रेम पटेल, सरपंच जगदीश मीणा, हजारी मीणा, सुरेश मीणा, हिम्मत सिंह जाट, बच्चू सिंह जाट, नरेंद्र मीणा, सावत्री मीणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.

पढ़ेंःसियासी संग्राम के बीच बैठक : आज डोटासरा का होगा पायलट कैंप से सामना, हंगामा होने के आसार

पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर ने बताया प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. उनसे बातचीत करके 20 किलोमीटर के दायरे में टोल माफ करवाने के व्यवस्था की जाएगी. मौके पर मालाखेड़ा उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे. प्रशासन की ओर से आवागमन शुरू करवा दिया गया और आंदोलनकारी किसानों से वार्ता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details