राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती - कृषि कानून

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान महासभा के नेता रामपाल जाट की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनको जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rampal Jaat health deteriorated, Rampal Jaat
किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Dec 31, 2020, 8:33 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान महासभा के नेता रामपाल जाट की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनको जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया ह, जहां उनका इलाज चल रहा है.

किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी

किसान नेता रामपाल जाट पिछले तीन दिन से अनशन बैठे थे. बुधवार को ही रामपाल जाट ने अनशन तोड़ा था, जिसके बाद गुरुवार को उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया था और अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. बता दें कि गुरुवार शाम को धरना दे रहे किसानों ने हरियाणा प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़कर हरियाणा में प्रवेश किया था. जिस पर किसान नेता रामपाल जाट ने खेद प्रकट किया था.

बैरिकेड्स तोड़कर हरियाणा की सीमा में घुसे किसान...

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पिछले कई दिनों से चल रहे कृषि कानून वापस लेने के मामले में गुरुवार को भड़के किसानों ने हंगामा कर दिया और सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हरियाणा सीमा में घुस गए. हरियाणा प्रशासन ने सभी किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बावल के पास रोक लिया है. इस घटना के बाद हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर किसान और हरियाणा प्रशासन आमने-सामने आ गए. इस दौरान किसान और हरियाणा प्रशासन में झड़प हो गई. किसी तरह से हरियाणा और राजस्थान प्रशासन ने मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details