बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में किसान महासभा के नेता रामपाल जाट की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनको जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया ह, जहां उनका इलाज चल रहा है.
किसान नेता रामपाल जाट पिछले तीन दिन से अनशन बैठे थे. बुधवार को ही रामपाल जाट ने अनशन तोड़ा था, जिसके बाद गुरुवार को उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया था और अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. बता दें कि गुरुवार शाम को धरना दे रहे किसानों ने हरियाणा प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़कर हरियाणा में प्रवेश किया था. जिस पर किसान नेता रामपाल जाट ने खेद प्रकट किया था.