राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- देशभर के किसान हमारे साथ, सरकार को कानून वापस लेना होगा - Rajasthan News

किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को अलवर दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने लक्ष्मणगढ़ में किसान महापंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

Farmer leader Rakesh Tikait,  Kisan Mahapanchayat in Rajasthan
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Feb 11, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:33 PM IST

अलवर. देश में चल रहा किसान आंदोलन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है और मजबूत हो रहा है. किसान नेताओं की तरफ से लगातार सरकार को घेरने के प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों ने अपना प्रदर्शन उग्र करने की योजना भी तैयार की है. किसान नेता राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में महापंचायत कर रहे हैं. राजस्थान में महापंचायत का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत अलवर के लक्ष्मणगढ़ से की गई है. गुरुवार को लक्ष्मणगढ़ में पहली किसान महापंचायत की गई. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेता पहुंचे.

सरकार कानून वापस ले

अलवर जिले के दौरे पर आए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी संपत्ति का सही आकलन नहीं कर पाई है. उनके संपत्ति इससे और भी अधिक है.

पढ़ें-विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में होगी कुल 16 घंटे बहस, इस तरह बांटा राजनीतिक दलों को समय

उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानों को एकजुट करने के लिए वो राजस्थान दौरे पर आए हैं. इससे किसान आंदोलन को और गति मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जब तक किसानों के हितों की रक्षा के लिए तीनों कानून वापस नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे.

'18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की रणनीति चल रही है'

टिकैत ने कहा कि 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन की रणनीति चल रही है. उसे कमेटी तय करेगी कि आगे अलग-अलग तरीके से आंदोलन किस रूप में किया जाए. राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार नहीं आएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार की मंशा प्रदर्शन समाप्त करने की नहीं है, वो एक आम किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं मिलता है और किसान परेशान रहता है.

किसान महापंचायत

'चुनाव नहीं लड़ेंगे, किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं'

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान साल भर मेहनत मजदूरी कर अपनी फसल पैदा करता है. कभी बारिश तो कभी ओले उसकी फसल को खराब करते हैं, जो फसल बचती है उस फसल का दाम किसान को नहीं मिलता है. टिकैत ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में जो कील लगाए हैं, उन कील को निकाल कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे वो किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details