राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की मौत

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. मृतक के मामा ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्जकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Farmer Death, अलवर न्यूज
खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की मौत

By

Published : Dec 9, 2019, 7:43 AM IST

रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. सोनागढ़ गांव निवासी 28 वर्षीय मोहन पुत्र नरेश योगी रविवार को सुबह 4 बजे फसल को पानी देने के लिए खेत गया था.

खेत में फसल की सिंचाई करने गए किसान की मौत

मृतक के मामा लक्ष्मी नारायाण ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा सुबह 4 बजे बिजली आने के बाद खेत गया था. लेकिन दोपहर 12 बजे तक वापस नहीं आया. घर वालों को चिंता हुई तो 2 बजे जाकर देखा तो मोहन अचेत अवस्था में पड़ा मिला. लोगों की मदद उसे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- धौलपुर के हुसैनपुर गांव में मिला फांसी पर लटका युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

मोहन के मृत घोषित होने के बाद उसके मामा ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्जकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details