अलवर.कोटकासिम गांव में कपास के खेत में दवा छिड़कने के दौरान 27 वर्षिय किसान अचेत हो गया. खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद किसान को खैरथल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किसान की गंभीर हालत होने के कारण अलवर के समान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई.
किटनाशक की चपेट में आया किसान
पुलिस की ओर से परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. कोटकासिम थाने के हेड कांस्टेबल भजनलाल ने बताया की लाडहोत गांव निवासी रविंद्र उर्फ रवि पुत्र हीरालाल अपने कपास के खेत में कीटनाशक दवा छिड़क रहा था.
खेत में दवा छिड़कने के दौरान उसने सुरक्षा उपकरणों को नहीं पहना था. दवा छिड़कने के दौरान वह कीटनाशक दवा के प्रभाव में आ गया. जिससे वह खेत में ही अचेत होकर गिर पड़ा.