अलवर. शहर में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. इस पर पीड़ित परिवार ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की व सुरक्षा की गुहार लगाई (Family demands security alleging forced conversion) है. पुलिस ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में पारिवारिक दबाव का मामला सामने आया है. इस मामले में बयान दर्ज किए गए हैं.
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी ने बताया कि अलवर के 60 फुट रोड स्थित हरिजन बस्ती में कुछ लोग हिंदुओं का धर्मान्तरण करा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने आरोप लगाया कि यहां एक चैन बनाई गई है, जो अन्य तरीके के लोभ लालच देकर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हुए धर्मांतरण का दबाव बनाते हैं. धर्मांतरण नहीं करने पर बहिष्कार करने की धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं.
अलवर में धर्मांतरण का आरोप...जांच शुरू पढ़ें:छात्रा के साथ हथियार के बल पर गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप...
इसका विरोध करते हुए पीड़ित परिवार ने हिंदू संगठनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या उनके सामने रखी. हिंदू संगठनों ने कहा कि अलवर में लंबे समय से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायतें मिलती रही हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है. इसलिए लगातार इस तरह के मामले सामने आते हैं. इस संबंध में पीड़ित सोनू ने बताया कि परिवार में से कुछ लोगों ने 2 साल से धर्मांतरण कर लिया है.
पढ़ें:युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पिता ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सोनू ने बताया कि घर में जब भी वो पूजा-पाठ करते हैं व दीपक जलाते हैं, तो परिवार के लोग उनका विरोध करते हैं. हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें फाड़ देते हैं. विरोध करने पर मारपीट करते हैं और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते हैं. उन्होंने कहा कि वो हिंदू रीति-रिवाज से रहना चाहते हैं. पीड़ित परिवार ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.