राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: अलवर में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग और विवाद की मिली शिकायत - मतदान केंद्र

अलवर जिले के भिवाड़ी, अलवर और थानागाजी में निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान जमकर फर्जी वोटिंग, ईवीएम में गड़बड़ी, पैसे बांटने, मारपीट सहित कई तरह के हंगामे की सूचना मिली. दिनभर पुलिस सूचनाओं के पीछे दौड़ती रही तो वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सभी मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है.

alwar news, अलवर की खबर

By

Published : Nov 16, 2019, 5:02 PM IST

अलवर.जिले में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर काफी कुछ सुनने और देखने को मिल रहा है. शनिवार को चल रहे वोटिंग में काफी गड़बड़ी की सूचना मिली. इस दौरान भिवाड़ी के नंगलिया बूथ पर जमकर हंगामा हुआ तो वहीं बूथ नंबर 30, 31, 32 में प्रत्याशी और पुलिस के बीच अनबन भी हुई. भिवाड़ी के ही वार्ड नंबर 2 के बूथ पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए.

अलवर के निकाय चुनाव में जमकर मिली फर्जी वोटिंग

मामले की जांच जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, मामले में प्रत्याशी दस्तावेज बदलने का आरोप लगा रहे थे. इसके अलावा भिवाड़ी के बूथ नंबर 52, 53, 54 के वोटरों को पैसे बांटने का भी मामला सामने आया है. भिवाड़ी पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया, उनके पास हथियार होने का शक जताया जा रहा था.

पढ़ें- अलवरः जिला कलेक्टर ने 12 से अधिक पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

इसी तरह से अलवर नगर परिषद के वार्ड संख्या 65 के भाग संख्या 4 पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ. इसी तरह से वार्ड संख्या 62 के भाग संख्या 4 में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और अलवर के वार्ड नंबर 56 के ट्रांसपोर्ट नगर सामुदायिक भवन में मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने की सूचना भी मिली. इसके अलावा भी कई वार्डों में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें देखने को मिल रही हैं.

वहीं, दोपहर 1 बजे तक मतदान के प्रतिशत पर नजर डालें तो अलवर में 33.68 प्रतिशत मतदान हुआ, भिवाड़ी में 58.2 प्रतिशत और थानागाजी में 65. 66 फीसदी मतदान हुआ. लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं हेल्पिंग हैंड की ओर से कांग्रेसियों पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. जैसे-जैसे मतदान समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे अलवर में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. सबसे ज्यादा मामले अलवर के भिवाड़ी में देखने को मिल रहे हैं. अलवर शहर में बिच्छू की गली, अखेपुरा पूरा मोहल्ला सहित कई अन्य जगह भी फर्जी वोटिंग डालने सहित कई तरह के मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में पोलिंग बूथ से 4 संदिग्ध युवक गिरफ्तार, हथियार होने के संदेह पर पूछताछ जारी

इस विषय में पुलिस ने अभी तक किसी मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन दिनभर मामलों की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी दौड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं अगर दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक अलवर शहर में 53.26 प्रतिशत, भिवाड़ी में 71.30 प्रतिशत और थानागाजी में 79.84 प्रतिशत मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details