राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: धोखाधड़ी का आरोपी वकील गिरफ्तार, 15 साल से चल रहा था फरार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया हुआ है, जिसमें अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से धोखाधड़ी (420) के मामले में वर्ष 2006 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस पर धोखाधड़ी के कई थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपी पेशे से अपने आपको वकील बताता है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

fake lawyer arrested , alwar police
धोखाधड़ी का आरोपी वकील गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2021, 1:55 PM IST

अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया हुआ है, जिसमें अलवर शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से धोखाधड़ी (420) के मामले में वर्ष 2006 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस पर धोखाधड़ी के कई थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपी पेशे से अपने आपको वकील बताता है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

धोखाधड़ी के आरोप में 15 साल से फरार चल रहे वकील को किया गिरफ्तार...

अलवर शहर के कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि रामगढ़ थाना स्थित नाकचपुर गांव निवासी इसराइल खान पुत्र नियमत खान जाति मेव उम्र 52 साल तीन से चार धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय से वर्ष 2006 से फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि सीजीएम के रीडर की ओर से 005 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसका न्यायालय से 2006 में स्थाई वारंट जारी हो चुका था.

पढ़ें:अजमेर: पड़ोस में रहने वाले युवक ने आपसी लड़ाई के चलते मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले

पुलिस ने इसके घर पर कई बार दबिश दी, लेकिन यह पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता. यह आरोपी ज्यादातर बाहर दिल्ली में रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था. स्थाई वारंट जारी होने के करीब 10 साल बाद यह दिल्ली से लौटकर रामगढ़ आ गया और रामगढ़ आकर वकालत करने लगा. पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इसराइल मेव रामगढ़ में रहकर फरारी काट रहा है. पुलिस मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तो आरोपी इसराइल पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस की ओर से उसे कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details