अलवर.जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. शहर से दूर दो अस्पताल लॉर्ड्स और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन का अधिग्रहण किया है. लॉर्ड्स अस्पताल में 200 बेड कोविड केयर के रूप में चलेंगे. वहीं 5 बेड आईसीयू के रूप में होंगे.
इसके अलावा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में 300 मेडिकल केयर सेंटर और 50 बेड का अस्पताल होगा. दोनों ही जगह पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम भी शुरू हो चुका है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 20 मरीजों को रविवार को शिफ्ट किया गया. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उनको बेड नहीं मिल रहे थे. ऐसे में ज्यादा बेड की आवश्यकता थी. अलवर राजस्थान का पहला जिला बन गया है, जहां कोविड मरीजों के लिए अलग अस्पताल होगा. इसका फायदा मरीजों को मिलेगा। तो वही संक्रमण फैलने खतरा भी नहीं रहेगा.
पढ़ेंःबूंदी में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 96