अलवर.जिले में बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कटी घाटी स्थित होटल अलवर डिलाइट में हथियारबंद बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की और होटल संचालक से रंगदारी (Miscreants asked for extortion from the hotel owner) मांगी. इसके बाद बदमाशों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. होटल संचालक ने जब मामले की शिकायत पुलिस को दी, तो आरोपियों ने फोन पर धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने की बात कही.
आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. दहशत फैलाने के लिए बदमाश इस तरह की घटनाएं करते हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हैं. अलवर के कटी घाटी स्थित होटल अलवर डिलाइट में सोमवार रात को चार हथियारबंद बदमाश आए. उन्होंने होटल में तोड़फोड़ की और होटल चलाने के लिए रंगदारी मांगी. मामले की पुलिस को शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें- Police Action in Jaipur : लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर लूट ली थी गाड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार