अलवर.जिले में 11 दिसंबर को 6 नगर पालिका खैरथल, तिजारा, बहरोड़, राजगढ़, किशनगढ़बास व खेड़ली में चुनाव होने हैं. सभी जगहों पर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी प्रचार में जुटे हुए हैं. सरपंच व नगरपालिका के चुनाव सबसे निचले स्तर के होते हैं. इसलिए इन चुनावों में कई तरह की गड़बड़ियों की संभावनाएं भी रहती हैं.
मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक कई हथकंडे अपनाते हैं. शराब का वितरण होता है, पैसे व सामान भी लोगों को लुभाने के लिए बांटे जाते हैं. ऐसे में आबकारी विभाग की तरफ से शराब पर नजर रखने के लिए जिले की सीमाओं पर नजर रखी जा रही है. जिन नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं. उन क्षेत्रों में आबकारी इंस्पेक्टर व अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं.