अलवर. भरतपुर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत की घटना के बाद अलवर में आबकारी विभाग की तरफ से खासी सावधानी बरती जा रही है. आबकारी विभाग ने कंट्रोल रूम शुरू किया है. साथ ही सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है. अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. इसलिए अलवर में शराब तस्करी के मामले अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा आते हैं.
अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. अलवर में आए दिन हरियाणा की शराब तस्करी के दौरान पकड़ी जाती है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सप्लाई होने वाली हरियाणा व दिल्ली से शराब अलवर होकर जाती है. इसलिए अलवर में आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं. हाल ही में भरतपुर जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आए. जिसके बाद अलवर में आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है. क्योंकि अलवर भरतपुर का पास का जिला है. आबकारी विभाग की तरफ से अलवर में एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे संचालित हो रहा है. साथ ही आबकारी विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रहे हैं. अलवर जिले में आबकारी की 7 जांच टीमें है. जो 24 घंटे अलवर जिले के विभिन्न सीमाओं पर जांच पड़ताल करती हैं.