राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद अलवर में आबकारी विभाग ने शुरू किया कंट्रोल रूम - Alwar Excise Department Alert

अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. अलवर में आए दिन हरियाणा की शराब तस्करी के दौरान पकड़ी जाती है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सप्लाई होने वाली हरियाणा और दिल्ली से शराब अलवर होकर जाती है.

अलवर आबकारी विभाग कंट्रोल रूम,  अलवर शराब तस्करी मामला,  Alwar liquor smuggling case,  Alwar Excise Department Control Room,  Alwar Excise Department Alert
अलवर में आबकारी विभाग के शुरू किया कंट्रोल रूम

By

Published : Jan 18, 2021, 9:07 PM IST

अलवर. भरतपुर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत की घटना के बाद अलवर में आबकारी विभाग की तरफ से खासी सावधानी बरती जा रही है. आबकारी विभाग ने कंट्रोल रूम शुरू किया है. साथ ही सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है. अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. इसलिए अलवर में शराब तस्करी के मामले अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा आते हैं.

अलवर में आबकारी विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है

अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. अलवर में आए दिन हरियाणा की शराब तस्करी के दौरान पकड़ी जाती है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सप्लाई होने वाली हरियाणा व दिल्ली से शराब अलवर होकर जाती है. इसलिए अलवर में आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं. हाल ही में भरतपुर जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आए. जिसके बाद अलवर में आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है. क्योंकि अलवर भरतपुर का पास का जिला है. आबकारी विभाग की तरफ से अलवर में एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. जो सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे संचालित हो रहा है. साथ ही आबकारी विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रहे हैं. अलवर जिले में आबकारी की 7 जांच टीमें है. जो 24 घंटे अलवर जिले के विभिन्न सीमाओं पर जांच पड़ताल करती हैं.

पढ़ें- फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे की हत्या: हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर शव को ईटों के नीचे दबाया

जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवाल ने बताया कि अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर, हरियाणा, नौगांवा सहित क्षेत्र में ज्यादा शराब की सप्लाई होती है. सीमावर्ती जिला होने के कारण अलवर से बड़ी संख्या में ट्रक अलवर जिले की सीमा से होकर विभिन्न हिस्सों में जाते हैं. अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची शराब बनने के मामले भी आए दिन सामने आते हैं. ऐसे में विभाग की तरफ से अलवर में खास सावधानी बरती जा रही है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जांच दल भी लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. प्रतिदिन विभाग की टीमों द्वारा गांवों में भट्टी को नष्ट कराया जा रहा है व शराब को पकड़ने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details