अलवर. लॉकडाउन के कारण सरकार ने सभी शराब के ठेके और दुकानों को बंद कर दिया था. शराब के ठेके शुरू होने के बाद सभी जगहों पर लंबी लाइन लगी थी. उस समय आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का फायदा होने का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन उस तरह के हालात केवल दो दिन रहे थे.
2 दिनों बाद हालात सामान्य हो गए, लेकिन इस बीच सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. दरअसल हाल ही में आबकारी विभाग के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक प्रत्येक तीन महीने में आबकारी विभाग को अकेले अलवर जिले से 150 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है. बीते साल 148 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, लेकिन बीते साल की तुलना में इस बार 103 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऐसे में साफ है कि इस बार 3 माह के दौरान अलवर में आबकारी विभाग को करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसी तरह के हालात प्रदेश के अन्य जिलों के हैं.