राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः लॉकडाउन में आबकारी विभाग को 50 करोड़ का नुकसान - बियर की बढ़ रही है डिमांड

अलवर में आबकारी विभाग को लॉकडाउन और कोरोना के कारण 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. बता दें कि बीते साल आबकारी विभाग को 148 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, लेकिन इस वर्ष 103 करोड़ रुपए का ही राजस्व प्राप्त हुआ है.

आबकारी विभाग को हुआ नुकसान, Excise Department suffered losses
बियर की बढ़ रही है डिमांड

By

Published : Jul 11, 2020, 8:35 PM IST

अलवर. लॉकडाउन के कारण सरकार ने सभी शराब के ठेके और दुकानों को बंद कर दिया था. शराब के ठेके शुरू होने के बाद सभी जगहों पर लंबी लाइन लगी थी. उस समय आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का फायदा होने का कयास लगाया जा रहा था, लेकिन उस तरह के हालात केवल दो दिन रहे थे.

आबकारी विभाग को 50 करोड़ का नुकसान

2 दिनों बाद हालात सामान्य हो गए, लेकिन इस बीच सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. दरअसल हाल ही में आबकारी विभाग के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक प्रत्येक तीन महीने में आबकारी विभाग को अकेले अलवर जिले से 150 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है. बीते साल 148 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, लेकिन बीते साल की तुलना में इस बार 103 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऐसे में साफ है कि इस बार 3 माह के दौरान अलवर में आबकारी विभाग को करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसी तरह के हालात प्रदेश के अन्य जिलों के हैं.

पढ़ें-नागौर: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 900 से अधिक स्थानों पर चोरी पकड़ी

अलवर जिले में 293 शराब की दुकान और ठेके हैं. इसमें देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान शामिल हैं. इस तरह के हालात प्रदेश के अन्य जिलों के भी है. आबकारी विभाग अधिकारियों की माने तो आगे भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे. हालांकि दुकाने अब खुल चुकी है, लेकिन कोरोना के चलते लोग शराब कम पी रहे हैं. वहीं, अचानक शराब की की डिमांड बढ़ने से आपकारी को थोड़ा फायदा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details