अलवर. जिले के मालाखेड़ा में कलसाड़ा गांव के पास शनिवार शाम स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे आबकारी पुलिस के कॉन्स्टेबल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:एक साल पहले हुआ था बहरोड़ लॉकअप कांड, राजस्थान पुलिस की हुई थी काफी किरकिरी
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. मालाखेड़ा थाने के एएसआई महेश चंद शर्मा ने बताया कि आबकारी थाना राजगढ़ में पोस्टेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव (निवासी-सोनागढ़, रामगढ़ थाना) एक आरोपी को अलवर छोड़कर शाम को वापस थाने जा रहे थे, तभी स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
अलवर में आबकारी विभाग के कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत पढ़ें:उदयपुर कलेक्टर ने खोला फतेह सागर का गेट, जनता से की सावधानी बरतने की अपील
वहीं, आबकारी के कॉन्स्टेबल के वर्दी में सड़क पर पड़े होने की सूचना के बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस उन्हें राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लेकर आई. यहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. रविवार दोपहर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है.