राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

पंजाब में नकली शराब पीने से अब तक 186 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग को अलवर क्षेत्र में भी एक नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में नकली शराब और फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है.

Excise department action in alwar,   fake liquor factory in Alwar
अलवर में आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

By

Published : Aug 5, 2020, 8:04 PM IST

अलवर.पंजाब में लगातार नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया. इसी दौरान अलवर आबकारी विभाग की टीम को अलवर के मुबारीकपुर के पास गुर्जर पुर कला गांव में नकली शराब बनाने के कारखाने का पता चला. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का सत्यापन कराया. जिसके बाद सूचना सही मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान 74 कार्टून में 3540 विभिन्न ब्रांड के पव्वे बरामद किए गए.

आबकारी विभाग ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

आबकारी विभाग की टीम को मौके से शराब बनाने का सामान, केमिकल और बोतल पैक करने की मशीन भी बरामद हुई है. इसके अलावा फैक्ट्री संचालक पलकिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 12 बोर की बंदूक और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा ने कहा कि फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है कि वह लंबे समय से शराब कहां बेच रहा था.

पढ़ें-HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी

वहीं, पूछताछ में पता चला है कि संचालक आसपास क्षेत्र में हथियार के बल पर लोगों को डरा कर फैक्ट्री चला रहा था. लॉकडाउन के दौरान जब शराब की डिमांड ज्यादा थी. उस दौरान इसने मोटा मुनाफा कमाया था. जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. वहीं, लगातार पंजाब में नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग की तरफ से क्षेत्र में जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details