अलवर.पंजाब में लगातार नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया. इसी दौरान अलवर आबकारी विभाग की टीम को अलवर के मुबारीकपुर के पास गुर्जर पुर कला गांव में नकली शराब बनाने के कारखाने का पता चला. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का सत्यापन कराया. जिसके बाद सूचना सही मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान 74 कार्टून में 3540 विभिन्न ब्रांड के पव्वे बरामद किए गए.
आबकारी विभाग की टीम को मौके से शराब बनाने का सामान, केमिकल और बोतल पैक करने की मशीन भी बरामद हुई है. इसके अलावा फैक्ट्री संचालक पलकिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 12 बोर की बंदूक और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीणा ने कहा कि फैक्ट्री संचालक से पूछताछ की जा रही है कि वह लंबे समय से शराब कहां बेच रहा था.