अलवर. अलवर आबकारी विभाग को (Excise Department Action) बहरोड़ के रास्ते राजस्थान में एक शराब कंटेनरर के दाखिल होने की सूचना मिली थी. इस पर विभाग की टीम ने बहरोड़ के आसपास क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आबकारी विभाग की टीम को तैनात किया. सूचना के अनुसार एक कंटेनर बहरोड़ से जयपुर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. आबकारी विभाग की टीम ने उसको रोक कर चेक किया तो उसमें शराब भरी मिली. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह करनाल से यह शराब का कंटेनर लेकर आया है. शराब की कीमत 90 लाख से अधिक बताई जा रही है.
गुजरात में शराब पर रोक है. ऐसे में हरियाणा व आसपास के राज्यों से सस्ते दाम में शराब की तस्करी होती है. भारी मात्रा में शराब गुजरात सप्लाई होती है. आबकारी विभाग अलवर की टीम को एक कंटेनर में लाखों की शराब सप्लाई होने की सूचना मिली. इस पर मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम बहरोड़ हाईवे पर तैनात हो गई. इसी बीच गुरुवार सुबह एक कंटेनर आता हुआ नजर आया. आबकारी विभाग की टीम ने उसको रोक कर चेक किया. कंटेनर में 760 शराब के कार्टन मिले. इनमें महंगे ब्रांड की शराब की बोतल रखी हुईं थीं. इस पर आबकारी विभाग की टीम ने कंटेनर के ड्राइवर नक्षत्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. नक्षत्र सिंह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. उसे पूछताछ की जा रही है.