अलवर.पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि इसके अगले 5 साल भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि गहलोत ने प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं.
जितेंद्र सिंह ने फूलबाग निवास पर एक जन सुनवाई की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश की सरकार को लेकर जो विवाद हुआ है, उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ (Jitendra Singh blames BJP for political crisis ) है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इससे पहले भी दो बार सरकार गिराने के प्रयास किए हैं. कई राज्यों में सरकार तोड़ने के प्रयास किए, जिनमें सफल भी हुए. लेकिन प्रदेश में यह सफल नहीं हो पा रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब यह यात्रा प्रवेश करेगी, तो यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. खासतौर से अलवर में जनसभा आयोजित की जाएगी. यह यात्रा राजस्थान में दिसंबर में पहुंचेगी. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान करीब 10-12 हब बनाए गए हैं. इनमें अलवर का भी नाम है. उनका प्रयास होगा कि राहुल गांधी करीब 3 दिन अलवर रुकें और उनकी मेहमान नवाजी की जाए.