राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जितेंद्र सिंह ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल, गिनाए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के फायदे - Ashok Gehlot government schemes

केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh, General Secretary, AICCI) का कहना है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. इनमें लोगों को फायदा हो रहा है. पट्टा वितरण का काम आसानी से हो रहा है.

Jitendra Singh
Jitendra Singh

By

Published : Nov 13, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 9:02 PM IST

अलवर. जिले में प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांव के संग अभियान चल रहा है. अभियान का जायजा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ( Jitendra Singh, General Secretary, AICCI) बुध विहार सामुदायिक केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चियों के साथ केक काटा व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी. इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हजारों लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है.

जितेंद्र सिंह ने शिविर में पहुंचने वाले लोगों को पट्टे दिए. बच्चियों के जन्म पर उनके परिजनों के साथ केक काटा व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी. इसके अलावा कई कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन व गरीबों को राहत देने का काम किया है. गहलोत का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पहले उनकी सरकार में पट्टे वितरण का काम चला. लाखों लोगों को फायदा हुआ. गरीबों को उनके घर का अधिकार मिला.

पढ़ें:Alwar: 'Bhapang' वादक अब घर-घर पहुंचायेंगे सरकार की बात, प्रशासन गांवों के संग अभियान का गीत हुआ लॉन्च

अब एक बार फिर सरकार ने यह अभियान शुरू किया है. इससे आमजन को राहत मिली है. लोग खासे खुश हैं. मिनटों में उनको पट्टे मिल रहे हैं. सरकार ने पट्टों की दरें भी कम की हैं. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान अलवर यूआईटी में प्रदीप आर्य चेयरमैन थे. उस समय भी हजारों लोगों को पट्टे दिए गए. लेकिन उसके बाद यह काम पूरी तरह से बंद हो गया. सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और फिर से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही यह काम शुरू हुआ है. सरकार में विस्तार में फेरबदल के मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अभी शुभ मौका है. इस मौके पर इसकी बात करना ठीक रहेगा. सरकार व उसमें होने वाले बदलाव के बारे में फिर कभी बात करेंगे.

जितेंद्र सिंह ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल

पढ़ें:टैक्स चोरी करने वालों की पौ बारह! सरकार का दावा था कि Changeover से बदलेगी तस्वीर...लम्बे समय से System में उलझ कर रह गया वाणिज्य कर विभाग

जितेंद्र सिंह ने कहा कि मकान का पट्टा मिलने के बाद आम आदमी को खासा फायदा पहुंचता है. उस पट्टे की मदद से आम आदमी लोन ले सकता है. बच्चों की पढ़ाई करा सकता है. इसके अलावा कई कार्य आसान हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है. शिविरों में एक ही छत के नीचे 22 सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं. लंबे समय से लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान हो रहा है. क्षेत्र में हैंडपंप लगाए जा रहे हैं. लोगों के विकलांग प्रमाण-पत्र बन रहे हैं. इसके अलावा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित कई ऐसे कार्य जो अटके हुए थे, वो भी मिनटों में हो रहे हैं. इस मौके पर यूडीएच विभाग के सचिव कुंजी लाल मीणा, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 13, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details