अलवर. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को थानागाजी, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ और कठूमर पंचायत समितियों के 1010 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक अलवर जिले की छह पंचायत समितियों में 57.59 प्रतिशत मतदान हुआ.
सभी पंचायत समितियों में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक जारी रही. मतदान के दौरान कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान के दौरान चार मतदान केन्द्रों पर पर इवीएम बदलनी पड़ी. इनमें तीन मतदान केन्द्र कठूमर व एक रैणी पंचायत समिति का शामिल है. सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक लगातार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.
पंचायती राज आम चुनाव के
द्वितीय चरण में सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे तक 22.29 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. वहीं दोपहर 3 बजे तक 43.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शाम पांच बजे तक 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. जिला जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. कुछ जगहों पर शुरुआत में ईवीएम मशीन में दिक्कत हुई. जिसके बाद मशीनों को बदला गया. कठूमर में तीन केंद्रों व रैणी के एक मतदान केंद्र पर मशीनें खराब हुई. वहां भी मशीनों को बदल दिया गया है. सभी जगह पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सुबह के समय मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी नजर आई.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पांच आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा राजस्थान पुलिस के सिपाही भी मौजूद है. मोबाइल पार्टियां भी दो से तीन बूथों के अंदर एक बनाई गई है. मोबाइल पार्टी लगातार सभी बूथों के बीच घूम रही है. इसके अलावा होमगार्ड और अन्य वालंटियर को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सभी बूथों पर तैनात किया गया है. बूथ के आसपास गड़बड़ ना हो. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रत्याशी के समर्थकों को मतदान केंद्र से दूर रहने की सलाह लगातार दी जा रही है.
मतदान केंद्रों पर पड़ रही लोगों की भीड़
सुबह के समय मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या कम थी लेकिन जैसे-जैसे धूप निकली लगातार मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है. मतदान केंद्रों पर मौजूद होमगार्ड वालंटियर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूर-दूर लोगों को खड़ा किया जा रहा है.
अलवर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत थानागाजी, रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़ व कठूमर क्षेत्र में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है. कठूमर में दो जगह पर ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण उनको बदला गया. इसके अलावा थानागाजी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में भी ईवीएम में दिक्कत आने के कारण देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. सभी जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है. जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक लगातार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.पंचायत चुनाव 2021 : धौलपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 10 बजे तक 8 फीसदी से ज्यादा मतदान
पंचायतीराज आम चुनाव के द्वितीय चरण में सुबह 10 बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ और दोपहर 12 बजे तक 22.29 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. सुबह से शांतिपूर्वक तरह से मतदान प्रक्रिया चल रही है. जिला जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है.कुछ जगहों पर शुरुआत में ईवीएम मशीन में दिक्कत हुई. जिसके बाद मशीनों को बदला गया। कठूमर में दो केंद्रों पर मशीनें खराब हुई. वहां भी मशीनों को बदल दिया गया है. सभी जगह पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. सुबह के समय मतदान प्रक्रिया थोड़ी धीमी नजर आ रही है.