अलवर.लॉकडाउन के बीच लोगों के साथ बेजुबान जानवर भी परेशान हो रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैंं. ऐसे में उनको खाने के लिए न तो चारा मिल रहा न ही अन्य खाद्य सामग्री मिल रही है.
बेजुबान जानवरों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर ईटीवी भारत टीम की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बेजुबान जानवरों को 1 हजार किलो सब्जी, 500 किलो चारा और पालक वितरित किया गया. इसके अलावा कुत्तों को बिस्किट बंदरों को केले और मछलियों को आटे की गोली भी बनाकर डाली गई. सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अलवर में ईटीवी भारत की स्पेशल को सभी ने सराहा है.