अलवर. एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ईएसआईसी द्वारा संचालित किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में अभी 160 बेड की सुविधा उपलब्ध है. लगातार स्टाफ की भर्ती चल रही है. मरीजों का इलाज भी जारी है. अलवर में बेड की हो रही कमी को देखते हुए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने श्रम विभाग के सचिव से गुरुवार को मुलाकात की व अलवर के मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज को भर्ती करने व उनके इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा.
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों हो समूचित व्यवस्था... सांसद ने कहा कि अभी 160 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. ईएसआईसी हॉस्पिटल में कोरोना मरीज के इलाज की प्रक्रिया शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. समय पर मरीजों को बेड मिल सकेगा.
पढ़ें :कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में जाए या UN में, राज्यों को उनके अनुपात में दी जा रही है ऑक्सीजन: सतीश पूनिया
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने व उनको शुरू करने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही वार्ड बॉय व नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए स्टाफ भर्ती करने के लिए भी कहा गया है. मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाने का भी काम चल रहा है. इसके अलावा जिन विभागों में विशेषज्ञ नहीं हैं.
वहां पर जल्द विशेषज्ञ लगाने के लिए भी केंद्रीय श्रम विभाग को पत्र दिया गया है. अचानक कोरोना का प्रभाव बढ़ने के कारण सभी कामकाज रुक गए हैं. मेडिकल उपकरण की कमी हो गई है. इसलिए मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से शुरू होने में समय लग रहा है. कई जांच मशीन व जरूरी उपकरण आने अभी बाकी हैं. पूरी तरह से कॉलेज शुरू होने के बाद अलवर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.