अलवर.जिले में अपना घर शालीमार आवासीय सोसाइटी में कुत्ते के भौंकने और कुत्ते को घुमाने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में एक इंजीनियर की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि शालीमार सोसाइटी के टावर नंबर-2 स्थित फ्लैट नंबर-76 के रहने वाले संतोष शर्मा कुत्ते को टावर के नीचे सोसाइटी में घुमा रहे थे. इसी दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज को लेकर संतोष और फ्लैट नंबर-23 के रहने वाले आकाश दलाल के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में पहले भी कई बार कुत्ते को लेकर विवाद हो चुका था. कुछ देर में बात बढ़ने लगी तो आकाश अपने फ्लैट में गया और एक चाकू लेकर आया. उसके बाद उसने संतोष पर चाकू से हमला कर दिया. आकाश ने संतोष के पेट और सीने में कई वार किए, जिससे संतोष की मौत हो गई.
पढ़ें:जयपुर में बदमाश मस्त पुलिस पस्त, सेल्समैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 10 लाख
इसके फौरन बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने फौरन संतोष को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी और उसके परिजनों को हिरासत में लिया.