अलवर.जिले में लगातार पानी की कमी हो रही है. जिले में 129 बांध हैं, लेकिन 22 बांध सिंचाई विभाग के पास हैं. जबकि अन्य बांध पंचायत क्षेत्र में है. सिंचाई विभाग के पास बड़े बांध है. इन बांधों में बारिश के समय पहले की तुलना में कम पानी आता है. ऐसे में प्रशासन ने बांध के भराव क्षेत्र और आस-पास क्षेत्र में होने वाले अवैध अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया है. इसके तहत अतिक्रमण चिन्हित कर लिए गए हैं. जल्द ही इनको हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
अलवर में सिलीसेढ़ बांध, जयसमंद, मंगलसर सहित 12 बड़े बांध है. जो सिंचाई विभाग के अधीन आते हैं. इसके अलावा 109 बांध पंचायत क्षेत्र में है. ये बांध छोटे बांध हैं. बड़े बांधों के आस-पास बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. सिलीसेढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. यहां लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट, दुकान, मकान सहित कई तरह के भवन बना लिए हैं. जिसके चलते सिलीसेढ़ बांध में पानी नहीं पहुंच पाता है.
इसके अलावा भराव क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में होटल में रेस्टोरेंट बन गए हैं. लंबे समय से इन को हटाने वो बांधों को अतिक्रमण मुक्त करने की बात चल रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. हाल ही में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी की है. इसके तहत सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण को चिन्हित किया है. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी गई है.