अलवर.नगर परिषद, यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस सहित प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया और व्यापारियों से समझाइश की गई कि वह दुकानों के आगे अतिक्रमण ना करें. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ मौके पर ही मौजूद रहे. शहर के मुख्य बाजार होप सर्कस, बजाजा बाजार, चूड़ी मार्केट, घंटाघर सहित अन्य व्यापारियों को समझा इस कर अतिक्रमण हटाया गया है. कई जगह नगर परिषद अधिकारियों और पुलिस के कर्मचारियों से व्यापारियों की नोकझोंक भी हुई है. इसमें पुलिस द्वारा 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया. इसके बाद भारी संख्या में व्यापारी कोतवाली थाना पुलिस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया.
नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका और प्रशिक्षु आरपीएस राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है, ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए आज व्यापारियों को समझाइश कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, लेकिन कल से अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया जाएगा. नगर परिषद द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर क्रॉस का निशान लगा दिया गया, जिससे जिन व्यापारियों द्वारा आज दुकान नहीं खोली गई थी. वह अस्थाई अतिक्रमण को जल्द हटा ले. इस दौरान ट्रायल के रूप में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बाजार से निकाला गया, जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच सके.