अलवर. अलवर नगर विकास न्यास की ओर से हनुमान चौराहे से लेकर भूगोर बाईपास तक सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान एनईबी थाना अधिकारी विनोद सांवरिया, तहसीलदार पिंकी गुर्जर, नगर विकास न्यास अतिक्रमण अधिकारी प्रमोद शर्मा सहित काफी पुलिस बल तैनात रहा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानदार अतिक्रमण दस्ते को देखकर अपना सामान और दुकान हटाते हुए नजर आए. सड़क किनारे लगे हुए लकड़ी के खोखे और जितने भी ढ़ाबो ने अतिक्रमण कर रखे थे, उसे हटाया गया.
अलवर: कलेक्टर के निर्देश पर हनुमान चौराहे से लेकर भूगोर बाईपास तक हटाया गया अतिक्रमण - अतिक्रमणकारी
अलवर नगर विकास न्यास की ओर से सोमवार को अतिक्रमण की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई हनुमान चौराहे से लेकर भूगोर बाईपास तक हुई. बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेताया गया था कि वे अतिक्रमण हटा ले. लेकिन उनके नहीं मानने पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर ऐसा किया गया.
अलवर हिंदी न्यूज़, Alwar news
पढ़ें- अलवर: महिला डॉक्टरों की कमी, प्रसूताओं को परेशानी
नगर विकास न्यास अतिक्रमण अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि हमने चार-पांच दिन पहले से ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे दी थी, लेकिन फिर भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिस पर सोमवार को हनुमान चौराहे से भूगोल बाईपास तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.