अलवर.जिले में 100 से अधिक आयकर विभाग में कर्मचारी हैं. पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक आयकर विभाग में कर्मचारी हैं. चतुर्थ श्रेणी से लेकर अधिकारी ग्रेड तक सभी कर्मचारी डीपीसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरसअल आयकर विभाग में कर्मचारियों की लंबे समय से डीपीसी नहीं हुई है, जिसके चलते कर्मचारियों का प्रमोशन व भत्ते अटके हुए हैं. ऐसे में कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में अलवर के मोती डूंगरी स्थित इनकम टैक्स ऑफिस कामकाज के लंच समय में बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यालय के बाहर गेट पर जमा हुए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ व मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदेश व केंद्र के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. अभी सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुईं तो उनका प्रदर्शन उग्र होगा.