अलवर.प्रदेश में बिजली चोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है. अलवर, भरतपुर और धौलपुर में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आते हैं. कुछ साल पहले बिजली चोरी की घटनाओं को देखते हुए विद्युत विभाग की तरफ से सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाना शुरू किया गया था. उसके बाद भी बिजली चोरी की घटना रुकने की नाम नहीं ले रहा है.
विद्युत विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ वीसीआर भरने की प्रक्रिया भी लगातार की जाती है. लाखों रुपए जुर्माने भरने के बाद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में विद्युत विभाग ने अलवर से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला लिया है. इसके तहत जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायत आती है उन जगहों पर विद्युत विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह मीटर किसी भी तरह की चोरी होने पर विद्युत विभाग को सूचना देंगी.