राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विद्युत निगम के कर्मचारियों ने MLA व उनके बेटे पर लगाया मारपीट का आरोप, विधायक ने दर्ज कराई क्रॉस रिपोर्ट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के विधायक जोहरी लाल मीणा व उनके बेटे पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारियों ने मारपीट गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने कहा कि विधायक ने उनको फोन करके बुलाया. उसके बाद कुछ लोगों के सामने विधायक के बेटे ने उनके साथ मारपीट की. दूसरी तरफ विधायक ने उल्टे कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

MLA in Alwar accused of assault, MLA Johri Lal Meena accused of assault
विद्युत निगम के कर्मचारियों ने विधायक व उसके बेटे पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Dec 22, 2020, 9:56 PM IST

अलवर.जिले में विधायकों में पैसे की बंदरबांट चल रही है. लगातार विधायकों पर कई तरह के आरोप लग चुके हैं. एक विधायक पर खनन करने वाले लोगों से पैसे वसूलने, राजगढ़ विधायक पर अवैध खनन करवाने व राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे पर कई अधिकारियों को फोन पर धमकी देने, महीने का हफ्ता लेने सहित कई गंभीर आरोप अलवर के अन्य विधायकों पर भी लग चुके हैं.

विद्युत निगम के कर्मचारियों ने विधायक व उसके बेटे पर लगाया मारपीट का आरोप

हाल ही में रेणी के विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता मूलचंद मीणा ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है कि 20 दिसंबर कि रात करीब 7.30 बजे क्षेत्रीय विधायक जो लाल मीणा द्वारा उसे फोन करके घर आने के लिए कहा गया. कुछ देर बाद अभियंता अपने साथ कर्मचारी मुकेश मीणा अशोक कुमार बनवारी बेरवा निर्मल मीणा के साथ विधायक के निवास पर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा कि टकटरा गांव में अवैध निर्मित ट्रांसफार्मर वापस देना वरना नौकरी करना सिखा दूंगा. मैं तुम्हारे कर्मचारी को भी तुम्हारी बिजली की तार से ही हंटर मारूंगा.

पढ़ें-बीजेपी-आरएलपी में बढ़ी तकरार, रामलाल बोले- अवसर की राजनीति करते हैं बेनीवाल

इसी दौरान विधायक का बेटा दीपक हाथ में डंडा लेकर वहां आया और कर्मचारी निर्मल के थप्पड़ मार दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. किसी तरह से कर्मचारी वहां से बचकर भागे. इस दौरान रास्ते में कई बार उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए, उनको रोकने का प्रयास किया गया. कई बार उनकी गाड़ी में टक्कर भी मारी वहां पर 10 से 15 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी तरह से अंधेरे का फायदा उठाकर कर्मचारी वहां से भागने में सफल रहे. कुछ देर बाद कनिष्ठ अभियंता ने अपने कर्मचारियों के साथ थाने में पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी व पुलिस कंट्रोल रूम पर इस घटना से अवगत कराया गया. बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात की थी.

दूसरी तरफ विधायक जोहरी लाल मीणा ने राजगढ़ थाने में बिजली विभाग के कर्मचारी मूलचंद मीणा व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास शिकायत लेकर आई जनता के सामने संवाद करने के लिए विधायक द्वारा कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन उसी दौरान सभी कर्मचारी शराब के नशे में धुत थे. इस दौरान कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की मामले की. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. कर्मचारी लगातार विधायक पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.

पढ़ें-करौली : ममता भूपेश और भजन लाल ने गिनाईं गहलोत सरकार की उपलब्धियां...सुनिये

वहीं राजगढ़ विधायक पर इससे पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं. कुछ समय पहले राजगढ़ विधायक के बेटे का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें विधायक का बेटा कई सरकारी कर्मचारियों को धमकी देते हुए पैसे देने की बात कर रहा था. इसके अलावा भी अन्य विधायकों के वीडियो ऑडियो अलवर में वायरल हो चुके हैं, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. अलवर में विधायकों द्वारा पैसे की बंदरबांट चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details