अलवर. जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम तिजारा फाटक के समीप एक बुजुर्ग महिला ने बीमारी से परेशान होकर स्वयं को आग लगा ली. घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और महिला को आग से बचाने का प्रयास किया. लेकिन महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी.
सूचना पर मौके पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और आसपास के राहगीरों ने घायल महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.
पढ़ें- अलवर: बच्चों के लिए फरिश्ता बना डॉक्टर...खामोश मासूमों को लौटाई आवाज
अलवर शहर की शिवाजी पार्क थाने के सहायक उपनिरीक्षक मुंशीराम ने बताया कि रविवार शाम को थाने पर सूचना मिली की तिजारा फाटक के पास किसी महिला ने अपने आप को आग लगा ली है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती कराया. जहां पर्चा बयान के दौरान महिला ने बताया कि उसका नाम कमला देवी पत्नी राम दयाल शर्मा उम्र 72 वर्ष निवासी शक्तिनगर साहब जोड़ा थाना शिवाजी पार्क है.