अलवर.उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नाहरपुर पुलिया ईटाराणा सैनिक छावनी की दीवार के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन ने लकड़ी लेने जा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे आसपास के लोगों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय चौकी के कांस्टेबल रवि कुमार ने बताया, छुटकी देवी उम्र करीब 70 वर्ष निवासी देसूला खोड की रहने वाली थी. जो सोमवार सुबह लकड़ी लेने के लिए ईटाराणा सैनिक छावनी के पास गई हुई थी, जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आसपास के राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. जहां बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई.