अलवर. जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गैलपुरा गांव में रोड पार करते वक्त एक बुजुर्ग महिला को तेज गति से आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा टपूकड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है. जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बाइक चालक की तलाश की जा रही है.
बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि हमारी माता जी सरस्वती देवी उम्र 90 साल निवासी गैलपुरा थाना टपूकड़ा की रहने वाली थी. हमारा गेलपुरा गांव मैं रोड पर ही मकान है और पड़ोस में सत्संग होने के कारण रोड पार करके हमारी बुजुर्ग माता जी जा रही थी. तभी किसी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी और बाइक चालक द्वारा मृतक महिला को 15 फुट दूर तक घसीट कर ले गया, जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे पहले तो टपूकड़ा की सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अलवर सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.