बहरोड़ (अलवर). कस्बे के निम्भोर गांव में दो दिन पहले बकरियां चराने गया बुजुर्ग बकरियों सहित लापता हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को निम्भोर पुलिस चौकी पर धरना देकर थाने का घेराव कर विरोध जताया.
मामले की सूचना लगते ही बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ता पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस मामले में अवगत कराया था. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद विरोध जताया है. काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने. हालांकि ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उन्होंने पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी के नम्बर दिए हैं. जिसके आधार पर पुलिस टीम बनाकर जांच की जा रही है.