अलवर. जिले में लगातार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी आए दिन नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को अलवर के राजीव गांधी संबंधी अस्पताल में नूह मेवात से इलाज के लिए एक बुजुर्ग अलवर आया. उसमें कोरोनावायरस जैसे लक्षण होने के कारण उसे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान शाम को उस व्यक्ति की मौत हो गई.
जबकि मरीज शनिवार को ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उसे संदिग्ध मानते हुए, उसके सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. हालांकि अभी उसकी संक्रमण रिपोर्ट नहीं आई है. रविवार तक उसकी रिपोर्ट आ सकती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.