राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का प्रभावः लोग 2 महीने तक का सामान कर रहे स्टॉक, दुकानदार कर रहे कालाबाजारी

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए अलवर में लोगों ने घर में सामान स्टॉक करना शुरू कर दिया है. ऐसे में बाजार के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं. दुकानदार मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. दूसरी तरफ मजबूरी में लोगों को महंगे दामों में मसाले, दाल, चावल, सब्जी अन्य सामान खरीदने पढ़ रहे हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार सामान का स्टॉक नहीं करने की सलाह दी जा रही है.

अलवर न्यूज, alwar news
अलवर के बाजार में हालात हुए खराब

By

Published : Mar 21, 2020, 2:15 AM IST

अलवर.कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने के साथ ही बाजार में सामान की कालाबाजारी और दुकानदारों की मनमानी भी चलने लगी है. दुकानदार मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं, तो दूसरी तरफ सरकार और प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं.

ऐसे में लोगों पर दोगुनी मार पड़ रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से सामान का स्टॉक नहीं करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन उसके बाद भी राशन की दुकानों और मॉल में लोगों की भारी भीड़ जमा है.

अलवर के बाजार में हालात हुए खराब

लोग एक से डेढ़ माह का सामान स्टॉक कर रहे हैं. इसका दुकानदार जमकर फायदा उठा रहे हैं. सभी सामानों के दाम दोगुने हो चुके हैं, हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना का असर: भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू, 3 डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

दाल, चावल, चीनी, मसाले, आटा, तेल, घी सहित सभी घरेलू सामान महंगे दामों पर बिक रहा है. इसके अलावा सब्जी के हालात भी खराब है. अलवर में लगातार दुकान में सब्जी की दुकानें बंद होने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है, लेकिन अभी तक किसी भी दुकानदार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.

पढ़ें-CORONA: गरीब तबके के लोगों को जागरूक करने के लिए पार्षद बांट रहे मास्क और पंफलेट


जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रिंट रेट पर दुकानदार सामान बेच सकता है. प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए सभी सामानों की कीमत निर्धारित कर दी गई है. दूसरी तरफ मास्क और सैनिटाइजर की लगातार हो रही कमी को देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी दुकानों पर छापेमारी की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि, प्रशासन के सभी दावों के बाद भी अलवर में हालात दिनों दिन ज्यादा खराब हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details