अलवर. शिक्षा मंत्री और अलवर जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला (Alwar district incharge minister BD Kalla) अलवर पहुंचे. जहां रविवार को कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भी भोजपुर हाउस पर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया.
इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा (BD Kalla On School Development Committee) कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों के ढांचे में बदलाव करने के लिए बनी हुई विद्यालय विकास समितियों को एक्टिव किया जाएगा. इस संबंध में सभी विद्यालय विकास समितियों से जिला स्तरीय एक मीटिंग ली जाएगी. सरकारी स्कूलों में होने वाले सुधार व अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बदलाव किए जाएंगे. सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मॉनिटरिंग व्यवस्थाओं में भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ट्रेंड स्टाफ है. बच्चों को भी इसका फायदा मिलना चाहिए. साथ ही स्कूलों में खाली पड़े सभी पदों को भी भरने की व्यवस्था शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही है. तकनीकी स्टाफ व स्पेशलाइजेशन के विषयों पर सबसे पहले स्टाफ लगाया जाएगा.